रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व CEO की वाट्सऐप चैट लीक होने के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. अब न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन यानी NBA ने मांग की है कि रिपब्लिक टीवी के चैनल्स की रेटिंग और IBF की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से खत्म किया जाए. एनबीए बोर्ड का यह भी कहना है कि रिपब्लिक टीवी द्वारा रेटिंग में हेरफेर ने प्रसारण उद्योग की प्रतिष्ठा को बहुत नुकसान पहुंचाया है इसलिए इसे अदालत के आदेश तक BARC रेटिंग प्रणाली से बाहर रखा जाना चाहिए. बता दें कि लीक व्हाट्सऐप चैट न केवल रेटिंग के हेरफेर को दर्शाती है बल्कि 'पॉवर प्ले' के बारे में भी खुलासा करती है. इस चैट में अहम नियुक्तियों, कैबिनेट फेरबदल, पीएमओ तक पहुंच और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के कामकाज का भी उल्लेख है.