शनिवार को मीडिया से सवाल-जवाब के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला एक रिपोर्टर पर भड़क गए. गुस्साए फारूक ने यहां तक कह दिया कि आप पत्रकार नहीं हैं, आप सांप्रदायिक हैं.
दरअसल, शुक्रवार को बांदीपोरा में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत पर पूछे गए सवाल पर फारुख का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि आप ये सवाल मुझसे क्यों पूछ रहे हैं, आप मुझसे क्या कहलवाना चाहते हैं. फिर सवाल दोहराने पर फारूक अब्दुल्ला और गुस्से में कहते हैं कि ये बात केंद्र सरकार को बताओ, जो कहती है यहां सब ठीक है. जब यहां पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं हैं तो एक आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी.
इसके बाद पाकिस्तान से बातचीत पर सवाल करने पर फारुक एक बार फिर गुस्से में कहते हैं कि आपको करना ही पड़ेगा क्योंकि और कोई रास्ता नहीं है. जब हमारी सीमा में घुस चुके चीन से वार्ता हो सकती है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं.