नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि NCB ने मुंबई में कॉर्डेला द इम्प्रेस नाम के एक क्रूज (Cruise Ship) पर चल रही ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) पर अचानक छापेमारी (Raid) की है. छापेमारी के दौरान अवैध ड्रग्स जब्त कर 10 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें एक बड़े एक्टर (Actor) का बेटा भी शामिल है. क्रूज पर 8 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी हुई. हालांकि, NCB ने अभी तक आधिकारिक रूप से पकड़े गए लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है.
Coal Shortage: देश के कई पावर प्लांट्स के पास कोयला खत्म! हो सकती है बिजली की समस्या
NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की टीम की तरफ से यह कार्रवाई की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह क्रूज जैसे ही मुंबई से गोवा के लिए निकली तो ड्रग्स पार्टी शुरू हो गई. NCB की टीम पहले से क्रूज पर मौजूद थी. बस उसी वक्त से NCB की टीम भी एक्शन में आ गई और उन्होंने अपना सीक्रेट ऑपरेशन शुरू कर दिया. हिरासत में लिए गए सभी लोगों को NCB दफ्तर लाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से मुंबई में NCB पिछले साल से नशीली पदार्थों के मामलों पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है.