मुंबई क्रूज शिप छापे में बॉलीवुड लिंक सामने आए हैं जहां शनिवार रात एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया गया था. समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के प्रमुख एसएन प्रधान (SN Pradhan) ने रविवार को बॉलीवुड लिंक की पुष्टि की.
प्रधान ने यह भी कहा कि छापेमारी दो सप्ताह तक चली कड़ी जांच का परिणाम था. एंटी-ड्रग एजेंसी ने विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की और क्रूज जहाज पर छापा मारा.
NCB मुंबई के निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने कहा कि मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है. एजेंसी ने पहले पुष्टि की थी कि जब छापेमारी की गई तो आर्यन खान (Aaryan Khan) क्रूज पर थे. उस पर अभी तक किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Drugs raid: शाहरुख खान के बेटे से पूछताछ, NCB की हिरासत नें आर्यन खान
एनसीबी द्वारा जिन अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है उनमें अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा हैं, जिसमें से आर्यन खान समेत तीन को एनसीबी मेडिकल परीक्षण के लिए मुंबई के जेजे अस्पाल ले जाया गया.