महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल हेड समीर वानखेड़े जो कि बॉलीवुड के खिलाफ एंटी ड्रग्स कैंपेन चला रहे हैं, उनपर बॉलीवुड से वसूली का धंधा चलाने का संगीन आरोप लगाया है. मलिक ने कुछ तस्वीरें जारी कर दावा किया है कि सारी उगाही मालदीव और दुबई में हुई है.
Nawab Malik ने वानखेड़े पर अवैध वसूली के लगाए आरोप, वानखेड़े ने कहा- लीगल एक्शन लूंगा
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की बहन की एक फोटो जारी कर दावा किया है कि ये तस्वीर 10 दिसंबर 2020 की है और दुबई के ग्रैंड हयात होटल की है. इसे जूम कर देखने में समीर वानखेड़े को बगल में बैठे साफ तौर से देखा जा सकता है. जबकि समीर वानखेड़े ने कहा है कि NCB ज्वाइन करने के बाद वो कभी दुबई नहीं गए. NCB ने भी कहा है कि समीर वानखेड़े के दुबई जाने का उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है.
अब समीर वानखेड़े को चेतावनी देते हुए नवाब मलिक ने कहा है कि एक साल में उनकी नौकरी जाएगी और वो जेल में होंगे. वहीं समीर वानखेड़े ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.
इससे पहले नवाब मलिक ने कहा था कि - "NCB के जरिये, सुशांत सिंह की मौत के बाद एक विशेष अधिकारी को इस डिपार्टमेंट में लाया गया. खुदकुशी की जांच सीबीआई को दी गई, आत्महत्या या हत्या इसकी गुत्थी नहीं सुलझी, लेकिन NCB का पूरा खेल फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हो गया.
रिया चक्रवर्ती को फर्जी तरीके से फंसाया गया. दर्जनों फिल्म एक्टर्स की परेड कराई गई. कुछ लोगों को मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया गया."
Aryan Khan की बेल खारिज करते हुए जज बोले- जमानत दी तो फिर कर सकते हैं ऐसा अपराध