मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले से चर्चा में आए NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हर गुजरते दिन के साथ नए आरोप लग रहे हैं. अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मलिक का दावा है कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और एक दूसरे अधिकारी केपीएस मल्होत्रा ने बॉलीवुड के कलाकारों को झूठे ड्रग्स केस में फंसाया. केस दर्ज करने के बाद उनसे करोड़ों रुपये ही उगाही की. समीर की ओर से वकील अयाज खान ये पैसे जुटाते थे.
दरअसल नवाल मलिक ने ये दावे NCB के एक गुमनाम कर्मचारी की चिट्ठी के आधार पर किए है. इसके मुताबिक, समीर वानखेड़े जोकि डीआरआई मुंबई के प्रभारी थे, उन्हें गृहमंत्री अमित शाह से कहकर डीआरआई से लोन बेसिस पर एनसीबी मुंबई में जोनल डायरेक्टर बनाया गया.
इसके अलावा नवाब मलिक ने दावा है कि, वानखेड़े एक मुस्लिम हैं और उन्होंने फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर एक दलित का हक छीना है. नवाव मलिक ने वानखेड़े को चुनौती भी दी है कि यदि वे गलत हैं तो वानखेड़े कोर्ट में उनके खिलाफ केस दाखिल करें