Delhi NCR Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तकरीबन सभी पक्ष को खूब खरी-खरी सुनाई. देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा इस गंभीर मुद्दे पर सिर्फ बैठकें हो रही हैं कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रहा.
कोर्ट ने पूछा सड़कों पर निजी गाड़ियों को रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा क्यों नहीं दिया जाता? टॉप कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिलचस्प लेकिन गंभीर टिप्पणियां भी कीं. मसलन...
टीबी की बहस ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं
केन्द्र ने कहा- टीवी की बहसों में हमारे बारे में गलत बातें हुईं
कोर्ट ने कहा- आलोचना होगी, मुद्दे से भटकने की जरुरत नहीं
CJI ने कहा- देखा जाए तो टीवी की बहसें ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Pollution: केन्द्र ने पकड़ी अलग राह, SC में कहा- वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में नहीं
इसी तरह हरियाणा सरकार (Haryana Government) से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जब आपके यहां NCR में वर्क फ्रॉम होम की अनुमति है तो फिर आपने लोगों को अपनी मर्जी से सड़कों पर भीड़ लगाने की अनुमति क्यों दी है. ऐसा ही कुछ पंजाब सरकार पर टॉप कोर्ट ने टिप्पणी की.
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपने आग बुझा दी और फसल अवशेषों को खेत में ही छोड़ दिया, आखिर किसानों की खेती में मदद कौन करेगा? इसी तरह जब दिल्ली सरकार ने कहा कि उसने सफाई के लिए कई मशीनें लगाई गई हैं तो कोर्ट उस पर नाराज हो गया.
कोर्ट ने पूछा- इतनी मशीन-उतनी मशीन की बात हो रही है. क्या कुछ मशीनें 1000 किलोमीटर की सफाई करेंगी.