देशभर में हुए रेल हादसे को लेकर NCRB यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने एक रिपोर्ट जारी की है. 2020 में देश भर में 13 हजार से ज्यादा रेल दुर्घटनाएं हुईं. इन हादसों में करीब 12 हजार लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल इन हादसों में प्रतिदिन 32 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. यह स्थिति तब है जब कोरोना के चलते 45 फीसदी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जा रही हैं. NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन से गिरने और रेलवे ट्रैक पार करने के चक्कर में 70 फीसदी यानी करीब 8,400 लोगों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ट्रने हादसे हुए, तो वहीं उत्तर प्रदेश का इसमें दूसरा स्थान है. महाराष्ट्र में ट्रेन एक्सिडेंट में 1922 लोगों की मौत हुई है तो वहीं UP में 1558 लोगों की जान चली गई.
NCRB पर ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेल हादसों में 53 फीसदी दुर्घटनाओं में कमी है. 2019 में जहां 27,987 रेल दुर्घटनाएं हुई थीं, तो 2020 में 13,018 हादसे हुए.