अमेरिका के बाद कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस भारत में हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 41,322 नए केस सामने आए, जबकि 485 मरीजों की मौत हो गई. देश में अब तक कुल 93 लाख 51 हजार 110 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1 लाख 36 हजार 200 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में पिछले 24 घंटों में 41,452 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय देश में 4 लाख 54 हजार 940 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 93.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है. ICMR के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख 57 हजार 605 कोरोना जांच की गई है.