NEET Superspeciality DM Exam: इस साल NEET सुपर स्पेशियलिटी एग्जाम पुराने पैटर्न पर ही होगा और नया पैटर्न अगले साल से लागू किया जाएगा. परीक्षा की डेट भी चेंज नहीं होगी और ये 13 और 14 नवंबर को ही होगा. ये फैसला सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने लिया.
दरअसल, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल गवर्नमेंट से दो टूक कहा था कि या तो सरकार खुद पुराने पैटर्न पर परीक्षा कराए वर्ना कानून के हाथ लंबे हैं. टॉप कोर्ट ने एग्जाम पैटर्न में लास्ट मिनट बदलाव पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. कोर्ट ने कहा था कि सरकार के इस कदम से लगता है, मेडिकल शिक्षा भी एक बिजनेस बन गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार का इरादा सिर्फ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल सीटों को किसी भी तरह भरने का है. हम भविष्य के लिए योजना नहीं बनाते, यही समस्या है.
बता दें कि NEET सुपर स्पेशियलिटी एग्जाम की अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्र सरकार ने पैटर्न में बदलाव का फैसला लिया था. जिसके विरोध में 41 डॉक्टरों के ग्रुप ने 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
ये भी पढ़ें| Ayushman Bharat: Sex Change जैसे ऑपरेशन भी ‘आयुष्मान’ में होंगे कवर, ट्रांसजेंडर्स को बड़ा फायदा