NEET UG Result 2021 Update: मेडिकल कॉलेजों में UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित हुए NEET 2021 एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.
हैदराबाद के मृणाल कुटेरी ने AIR 1 हासिल किया है, इसके अलावा दिल्ली के तन्मय गुप्ता ने रैंक 2 और मुंबई के कार्तिका जी नायर ने AIR 3 हासिल की है.
NEET 2021 में कम से कम 50 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार पास माने जाएंगे. इसके अलावा OBC, SC, ST और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स 45 पर्सेंटाइल पर पास माने जाएंगे.
इसका रिजल्ट आप कैसे देख सकते हैं, हम बताते हैं-
कैंडिडेट्स को ईमेल पर भेजा गया रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) छात्रों के रजिस्टर्ड ईमेल ID पर NEET UG स्कोरकार्ड भेज रही है. अंडरग्रेजुएट मेडिकल उम्मीदवार लंबे समय से NEET रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें| GST Collection: दिवाली से पहले भरी सरकार की झोली, अक्टूबर में GST से आए 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए