बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां बीते 22 नवंबर को एक कैम्प में 65 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन (Cataract Surgery) हुआ था. ऑपरेशन से हुए इंफेक्शन के कारण अब तक 16 लोगों की आंखे निकाली गयी है. वहीं चार और लोगों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत भी गंभीर है.
ये भी पढ़ें: Bhima Koregaon case में सुधा भारद्वाज को बॉम्बे HC ने दी बेल, 8 दिसंबर को तय होंगी जमानत की शर्तें
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के आई हॉस्पिटल (Eye Hospital) में डॉक्टरों ने लापरवाही करते हुए मानक से ज्यादा ऑपरेशन किए. ऑपरेशन कराने वाले ज्यादातर मरीजों के कॉर्निया खराब हो गए हैं. जब मरीजों को परेशानी हुई तो उनके परिजन हंगामा करने लगे. जिसके बाद सदर अस्पताल ने 5 डॉक्टरों की टीम मौके पर जांच के लिए भेजी. टीम ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ की है. शुरुआत में ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात से इनकार किया, बाद में उन्होंने उसे कबूल कर लिया. फिलहाल आधा दर्जन मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. डीएम ने आई हॉस्पिटल में अगले आदेश तक ऑपरेशन कराने पर रोक लगा दी है.