देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी किताब 'द प्रेसिडेंशियल ईयर्स' में जिक्र किया है कि एक समय पर नेपाल भारत का राज्य बनना चाहता था लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. किताब के 11वें अध्याय 'माई प्राइममिनिस्टर-डिफ्रेंट स्टाइल्स, डिफ्रेंट टेम्परामेंट्स,' में मुखर्जी लिखते हैं कि नेपाल के राजा त्रिभुवन बीर बिक्रम साह ने नेपाल को भारत का प्रांत बनाने की सलाह दी थी, लेकिन नेहरू ने यह कहते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया था कि नेपाल स्वतंत्र राष्ट्र है और इसे स्वतंत्र ही रहना चाहिए. मुखर्जी के मुताबिक अगर नेहरू की जगह इंदिरा गांधी होतीं तो सिक्किम की तरह ही शायद इस मौके को भी हाथ से नहीं जाने देतीं.