महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और BJP नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच खुलकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. NCP नेता नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके कुछ घंटे के बाद ही देंवेंद्र फडणवीस के एक ट्वीट ने इस लड़ाई को और तीखा कर दिया है.
दरअसल फडणवीस ने बिना किसी का नाम लिए प्रसिद्ध आइरिश नाटककार जॉर्ज बर्नाड शॉ की पंक्तियों को ट्वीट किया है. इसका अनुवाद कुछ इस तरह है, 'आज का विचार, मैंने बहुत समय पहले सीखा था, कभी सुअर से लड़ाई मत करो. इससे आप गंदे हो जाएंगे लेकिन सुअर इसे पसंद करेंगे.'
बता दें मंत्री नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर आरोपों का 'हाइड्रोजन बम' फोड़ा है. नवाब मलिक ने फडणवीस पर जाली नोटों का धंधा करने का, दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी से संबंध के साथ ही मुन्ना यादव से संबंध के आरोप लगाए हैं.