कोरोना के चलते कई राज्यों में नए साल और क्रिसमस के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. महाराष्ट्र में 22 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच ज्यादा प्रतिबंधों और रात के कर्फ्यू के चलते दुकानें देर रात तक खुली नहीं रह सकेंगीं. तमिलनाडु सरकार ने 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को समुद्र तटों, होटलों, क्लब और रिसॉर्ट्स में होने वाली पार्टियों पर बैन लगा दिया है. अहमदाबाद में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है. 31 दिसंबर को किसी भी प्रकार की पार्टी नहीं की जाएंगीं. वहीं उत्तराखंड सरकार और बेंगलुरू ने बार, होटल, और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर क्रिसमस और नए साल के सार्वजनिक समारोह पर रोक लगा दी है.