वैक्सीनेशन सेंटर्स (Vaccination Centres) में एक वैक्सीन की एक शीशी से ज्यादा से ज्यादा खुराक (Vaccine Dose) निकालने की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंटर्स को आदर्श सूची में शामिल करने के लिए कई जगह 10 खुराक वाली शीशी में से 12 खुराक निकाली जा रही हैं. बता दें कि चंडीगढ़, हरियाणा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों की ओर से ऐसे दावे किए गए हैं, खासतौर पर इन सेंटर्स की ओर से ही ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि एक शीशी से 12 डोज़ निकाली जा रही हैं. इस मामले में शिकायत कर्ता आरके गर्ग को भेजी गई जानकारी में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अतिरिक्त निदेशक एसआर चुनेकर ने कहा कि कोविशील्ड की एक शीशी में 10 खुराक होती हैं और 6.2 मिलीलीटर मात्रा होती है और हर शख्स को 0.5 ml खुराक देनी ज़रूरी है.
वहीं राज्यसभा में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक देश में 41 लाख 11 हजार 516 अतिरिक्त खुराकें दी गई हैं. तमिलनडु में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा देखा गया. यहां 5,88, 243 अतिरिक्त खुराकें दी गई, वहीं पश्चिम बंगाल में 4,87000, गुजरात में 4,62000 और हरियाणा में 1, 27000 खुराकें लगाई गईं, वहीं मंत्रालय के मुताबिक अतिरिक्त खुराकों वाले केंद्रों पर बर्बादी का आंकड़ा भी नहीं है.