केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को एकबार फिर से दोहराया कि नए कृषि कानून किसानों की आय बढ़ाने वाले क्रांतिकारी कानून हैं. तोमर ने कहा कि इन कानूनों से किसानों की आय बढ़ेगी और कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. तोमर ने कहा कि देश के 1.75 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान निधी के जरिए 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं. पीएम मोदी के पास किसानों की आय बढ़ाने की दृष्टि है. बता दें कि किसानों और सरकार के बीच बातचीत का सिलसिला फिलहाल बंद है हालांकि तोमर ने कहा है कि वो किसानों से बात करने के लिए हर वक्त तैयार हैं. कृषि मंत्री के मुताबिक विरोध कर रहे किसानों ने अभी तक सरकार द्वारा कानूनों को डेढ़ साल के लिए टालने के प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.