कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देश पर बड़ा स्वास्थ्य संकट आ सकता है...क्योंकि सिरिंज (syringes) बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान सिरिंजेज एंड मेडिकल डेवाइसेज (HMD) ने अपने प्लांट बंद कर दिए हैं. फरीदाबाद स्थित इस कंपनी को प्रदूषण नियंत्रित करने के अभियान के तहत अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है.
इससे देश में सिरिंज और सुई (needles) की भारी कमी हो सकती है क्योंकि अकेले इसी कंपनी में देश में सप्लाई होने वाली 75 फीसदी सीरिंज का उत्पादन होता है. ये सीरिंज बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.
ये भी पढ़ें: Omicron: मुंबई में 3 मरीजों समेत महाराष्ट्र में 7 नए मामले, देश में कुल केस बढ़कर 32
दरअसल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए फरीदाबाद के 228 बड़े कारखानों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है. इसकी जद में HMD कंपनी भी आ गई है. फरीदाबाद में कंपनी का 11 एकड़ का कॉम्प्लेक्स है जिसमें 4 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. इनमें से कंपनी ने 3 यूनिट बंद कर दी हैं. इनमें कंपनी का मुख्य प्लांट भी शामिल है.
अब कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव नाथ ने सीधे PM तो खत लिखकर इसमें दखल देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि हम रोज 1.2 करोड़ सिरिंज का प्रॉडक्शन करते हैं लेकिन सोमवार से यह उपलब्ध नहीं होगा. अभी एक प्लांट में 40 लाख सिरिंज का प्रॉडक्शन हो रहा है लेकिन सोमवार को उसे भी बंद करने की योजना है.