Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस में भारी उठापटक के बाद आखिरकार रविवार को गहलोत सरकार (Gehlot government) के नए मंत्रिमंडल (New cabinet) का गठन हो गया. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने नई कैबिनेट को शपथ (Oath) दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में 11 विधायकों (MLA) ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली और 4 विधायकों ने राज्यमंत्री के पद की शपथ ले ली है.
कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाली मंत्रियों में हेमाराम चौधरी, रामलाल जाट, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रमेश मीणा, महेश जोशी, भजनलाल जाटव, विश्वेंद्र सिंह, टीकाराम जूली और ममता भूपेश शामिल हैं. वहीं राज्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में बृजेंद्र सिंह ओला, मुरारी लाल मीणा, राजेंद्र गुढा और जाहिदा खान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan मंत्रिमंडल विस्तार पर पायलट ने कहा- कोई गुटबाजी नहीं, नई कैबिनेट में प्रियंका गांधी की छाप
दरअसल CM अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच काफी वक्त से तनातनी चली रही थी. इसी बीच कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रिमंडल के पुनर्गठन को मंजूरी दी और फार्मूला भी तय कर दिया गया.
कैबिनेट फेरबदल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया जा सका, उनके शासन में योगदान आज मंत्री बनाए गए लोगों से कम नहीं है.