भारत-बांग्लादेश के बीच अगले महीने 26 मार्च से नई यात्री ट्रेन सेवा शुरू हो रही है, जो सिलीगुड़ी के एनजेपी से बांग्लादेश के ढाका स्टेशन तक चलेगी. रेलवे कटिहार डिवीजन के DRM ने बताया कि भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर 22 फरवरी को एनजेपी में एक बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे, 6 टू-टियर और 2 एसी चेयरकार कोच होंगे. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को हफ्ते में 2 बार चलाने का प्रस्ताव है. हालांकि, किराए और टिकट बुकिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी ये तय नहीं हुआ है. जल्द ही दोनों देशों के बीच रेलवे कामर्शियल इंस्पेक्टर स्तर की बैठक के बाद इस बारे में जानकारी दी जाएगी.