केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया यानि OCI कार्ड वालों के लिए वीजा नियमों में बदलाव किया है. इसके तहत भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों से जुड़े कुछ नियमों को और कड़ा किया गया है. नए नियमों के तहत अब OCI कार्डधारकों को भारत में धार्मिक या मीडिया एक्टिविटी के लिए स्पेशल परमिट लेना होगा. सरकार ने कहा है कि OCI अगर किसी मिशनरी, तबलीगी या मीडिया गतिविधी का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें FRRO यानि फॉरेनर रीजनल रेजिस्ट्रेशन ऑफिस से विशेष अनुमति की जरूरत होगी. यही नहीं प्रवासी भारतीयों को किसी भी रिसर्च वर्क, विदेशी मिशनों के साथ इंटर्नशिप, या प्रतिबंधित या संरक्षित क्षेत्रों में जाने की जरूरत है तो इसके लिए अलग से इजाजत लेनी होगी. इसके अलावा अगर उनके एड्रेस में कोई बदलाव होता है तो OCI कार्ड वालों को इसकी जानकारी FRRO को देनी होगी.