प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोकतंत्र और मानवाधिकार को लेकर उनपर हमले कर रहे विपक्ष पर निशाना साधा है. सोमवार को एनएचआरसी के 28वें स्थापना दिवस (NHRC Foundation Day) के मौके पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि, कुछ लोगों को किसी घटना में मानवाधिकार का हनन दिखता है, लेकिन वैसी ही किसी दूसरी घटना में उन्हीं लोगों को मानवाधिकार का हनन नहीं दिखता. इस तरह का बर्ताव लोकतंत्र के लिए खतरा है.
पीएम आगे बोले कि, मानवाधिकार का बहुत ज्यादा हनन तब होता है, जब उसे राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है, राजनीतिक नफा-नुकसान के तराजू से तौला जाता है. पीएम ने आगे कहा कि, जब पूरी दुनिया विश्व युद्ध की हिंसा में झुलस रही थी, भारत ने पूरे विश्व को ‘अधिकार और अहिंसा’ का मार्ग सुझाया. महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए मोदी बोले कि, हमारे बापू को देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मानवाधिकारों और मानवीय मूल्यों के प्रतीक के रूप में देखता है.