PM Modi Rally Blast Patna: पटना के NIA कोर्ट ने 4 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है. मामला है 27 अक्टूबर 2013 का. पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली (Modi Hunkar Rally 2013) को टारगेट करते हुए बम धमाके किए गए थे, इसके अलावा पटना जंक्शन के प्लैटफॉर्म नंबर 10 पर भी धमाका हुआ था. धमाकों में कुल 6 लोग मारे गए थे जबकि 89 लोग घायल हुए थे. पटना एनआईए कोर्ट ने इस मामले में 9 आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है. 4 लोगों को फांसी (Capital Punishmnt to four) दी गई है, दो दोषियों को उम्रकैद की सजा, दो को दस साल की जेल जबकि नौवें दोषी को 7 साल की सजा सुनाई गई है.
NIA के मुताबिक मोदी की हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश रांची और रायपुर में रची गई थी. धमाके की साजिश रचने से लेकर उसे अंजाम देने का काम इंडियन मुजाहिदीन ने अपने स्लीपर सेल नेटवर्क के जरिए किया था. इस मामले में एनआईए ने दोषियों को रांची और पलामू से गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें| Farm bills: राकेश टिकैत का केंद्र को 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम , कहा- फिर होगी पक्की किलेबंदी