Jammu & Kashmir में NIA की तरफ से शनिवार सुबह 14 जगहों पर छापेमारी की गई. NIA की यह कार्रवाई लश्कर-ए-मुस्तफा के कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक की गिरफ्तारी और जम्मू से बरामद किए गए पांच किलो IED मामले में की गई. जहां छापे पड़े उसमें शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल सुंजवां और जम्मू समेत 14 जगह शामिल हैं और ऐसे आसार हैं कि इन छापों से कई अहम सुराग जांच एजेंसी के हाथ लगेंगे.
जानकारी के मुताबिक हिदायतुल्लाह ने साल 2018 और 2019 में जम्मू व दिल्ली में कई महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों और ठिकानों की रेकी आतंकी हमले के लिए की थी. जिन जगहों की रेकी की गई उसमें NSA अजीत डोभाल का दफ्तर भी शामिल था. हिदायतुल्लाह को इस साल 6 फ़रवरी को गिरफ्तार किया गया था और तब से इस मामले की जांच NIA के पास है.