मुंबई के एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मौत मामले में सचिन वाझे के सहयोगी बताए जा रहे रियाजुद्दीन काजी को 16 अप्रैल तक के लिए NIA की कस्टडी में भेज दिया गया है. शनिवार देर रात NIA रियाज काजी को गिरफ्तार किया था और रविवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान NIA ने बताया कि मुंबई पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर रियाज काजी ने एंटीलिया केस की साजिश में सचिन वाझे की मदद की थी.
साथ ही ये भी कहा कि 8 मार्च को केस एनआईए के पास आने के बाद इन लोगों ने सबूत मिटाना शुरू किया, इस पूरे वक्त में वाझे के साथ काजी भी मौजूद था.वहीं काजी के वकील ने कस्टडी का विरोध करते हुए कहा कि वो जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. बता दें कि इस मामले में NIA सचिन वाझे को 13 मार्च को ही गिरफ्तार कर चुकी है.