Night Curfew in Jammu: बुधवार से जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. पिछले कुछ दिनों से यहां कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. जिसके तहत 17 नवंबर से अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. जिले के एक शीर्ष जिला अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
मंगलवार को जिला अधिकारी अंशुल गर्ग ने साफ कहा कि प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जम्मू में संक्रमण दर में बढ़ोतरी को देखते हुए डीडीएमए ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है.
इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर कोविड नियमों के पालन को लेकर सख्ती के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि, प्रभावित इलाकों में कोरोना कर्फ्यू लगाने का प्रावधान होगा साथ ही बढ़ते मामलों से निपटने के लिए रणनीति पर काम किया जाएगा.