NITI AAYOG के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत या उससे अधिक रहेगी. जबकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 में इसके 8 प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान है. बता दें कोरोना महामारी के कारण 2 साल आर्थिक वृद्धि के मोर्चे पर समस्या आयी है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने 2021 में 9.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया है.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि मुद्रा कोष के अनुसार भारत अगले पांच साल में तीव्र वृद्धि हासिल करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा. उन्होंने कहा कि चीजें बदल रही हैं और लोग भारत में निवेश के लिये तैयार हैं.
बता दें भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 10.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है. वहीं मुद्रा कोष ने 2021 में वृद्धि दर 9.5 प्रतिशत और अगले साल 8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें| सुपरफास्ट Internet के लिए हो जाएं तैयार, इंडिया आ रही है Elon Musk की इंटरनेट सर्विस Starlink