केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने बड़ा ऐलान किया है. उनके मुताबिक देश में जल्द ही ग्रीन हाइड्रोजन (green hydrogen) से चलने वाली गाड़ियां दौड़ेंगी. गडकरी के मुताबिक उन्होंने खुद ऐसी कार ली है जो ग्रीन हाइड्रोजन पर चलेगी. इसे फरीदाबाद (Faridabad) के ऑयल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है.
ये भी पढें: अब TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- संसद में बदले विपक्ष का नेता, UPA तो है ही नहीं
गडकरी ने News 18 चैनल के कार्यक्रम में इसके बारे में विस्तार से जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि ऐसी गाड़ी चल सकती है लोगों को विश्वास ही नहीं होता है, लेकिन जब मेरी गाड़ी सड़क पर दौड़ेगी तो लोगों को इसका विश्वास होगा.