केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Minister Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सरकार और ब्यूरोक्रेसी के खिलाफ एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सरकारें अहंकारी होती हैं. इसलिए लोगों से सलाह नहीं लेती हैं. उन्होंने कहा कि सरकारों को लगता है कि उनके पास ही सारी जानकारियां हैं.
गडकरी ने ये बातें राजधानी दिल्ली में एक ऐप 'कंसल्ट' की लॉन्चिंग के मौके पर कहीं...इस दौरान गडकरी ने कहा कि समय पर फैसले नहीं लिए जाने की वजह से सरकारी प्रोजेक्ट में देरी होती है. जिम्मेदारी एक-दूसरे पर टालने का रवैया भी घातक है.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: ओल्ड सीमापुरी इलाके के मकान में लगी आग, दम घुटने से 4 की मौत
इस मौके पर जब एडिटरजी के फाउंडर विक्रम चंद्रा ने उनसे सवाल किया कि भारत में सड़क निर्माण का काम तेजी से हो रहा है हालांकि पहले यह कहा जाता था कि भारत में सड़कें नहीं बन सकती, यहां सड़क निर्माण में हजार तरह की बाधाएं आती है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि निर्णय क्या करते हैं, यह समस्या नहीं है, समस्या यह है कि निर्णय नहीं करते हैं. विक्रम चंद्रा कार्यक्रम के मॉडरेटर थे.