Nitish Kumar's Comment on BJP MLA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अमर्यादित बयान का मामला तूल पकड़ रहा है. दरअसल सोमवार को CM नीतीश ने शराबबंदी पर NDA विधायक दल की बैठक बुलाई थी. इसमें उन्होंने बीजेपी की महिला आदिवासी MLA निक्की हेंब्रम के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिसपर अब खुद महिला विधायक से लेकर विपक्ष नीतीश कुमार को घेर रहा है.
दरअसल, जब सीएम नीतीश शराबबंदी पर बैठक में बोल रहे थे तभी बीजेपी विधायक निक्की हेंब्रम (Nikki Hembram) ने एक दूसरा मुद्दा उठाया. उन्हें शांत करने के लिए नीतीश ने कहा- आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपको मालूम है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है.
भाजपा की महिला विधायक ने शुक्रवार को इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री के व्यवहार से बेहद आहत हैं और उन्होंने अशोभनीय टिप्पणी के बारे में बीजेपी नेतृत्व को बता दिया है.
तो वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने आरजेडी के ट्विटर हैंडल को कोट करते हुए कहा -“रंगीन मिजाजी के चर्चे सरेआम हैं. इस उम्र में भी चच्चा बदनाम है.”
हालांकि मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए जेडीयू नेता लेसी सिंह ने कहा- ''बीजेपी की महिला विधायक को जरूर कोई कंफ्यूजन है. सीएम नीतीश का उद्देश्य उन्हें अपमानित करना नहीं था. वह महिलाओं का सम्मान और इज्जत करते हैं.''