Nitish Kumar on Kangana Ranaut: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंगना रनौत के आजादी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कहा है कि मीडिया को ऐसी बकवास को रिपोर्ट ही नहीं करना चाहिए. हाल ही में मोदी सरकार द्वारा पद्म श्री से नवाजी गईं कंगना रनौत के आजादी पर दिए गए कमेंट पर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बयान इस लायक नहीं है कि उसपर प्रतिक्रिया दी जाए.
नीतीश बोले कि इस तरह के बयानों का मजाक बनाते हुए इनकी अनदेखी कर देनी चाहिए. नीतीश ने कहा, 'इसे कोई कैसे प्रकाशित कर सकता है? इसके मायने क्या हैं, क्या इसे नोटिस भी किया जाना चाहिए, क्या इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए? कौन नहीं जानता कि हमने आजादी कब हासिल की. ऐसे बयानों को जीरो इम्पॉर्टेंस दी जानी चाहिए. यहां तक कि हमने इसका मजाक बनाना चाहिए. ये लोग प्रचार हासिल करने के लिए ऐसी बातें करते हैं. मैं ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देता.''
गौरतलब है कि कंगना ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि भारत को सही मायने में आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी सत्ता में आए. और हमें जो आजादी 1947 में मिली थी, वह 'भीख' थी.