Nitish Kumar on Murders in J&K: जम्मू-कश्मीर में बिहार के लोगों की हत्याओं पर विपक्ष के हमले के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि घाटी में हो रही हत्याओं को रोकने के लिए वहां की सरकार को पूरी तरह से सचेत और अलर्ट रहना पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों के जवाब में ये बात कही. उन्होंने विपक्ष के निशाने पर कहा कि जम्मू कश्मीर भी भारत में ही है.
Video: जालंधर में इंस्पेक्टर ने अपनी कार से दो लड़कियों को रौंदा, एक की मौके पर मौत
इससे पहले नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि नीतीश सरकार ही इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार है, क्योंकि वो बिहार के लोगों को पिछले 16 सालों में रोजगार देने में पूरी तरह से फेल रही है. इसलिए लोग आतंक प्रभावित राज्यों में भी काम के लिए जाने को मजबूर हैं. तेजस्वी ने मुआवजे की रकम सिर्फ 2 लाख रुपए दिए जाने पर भी नीतीश सरकार को घेरा और इसे बढ़ाने की मांग की.
वहीं चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिख कर इन हत्याओं को लेकर राज्य सरकार को घेरा है.