चक्रवाती तूफान निवार आधी रात के बाद तमिलनाडु और पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया. इस दौरान तेज बारिश हुई और हवाएं चली. चेन्नई, कुड्डलोर और महाबलीपुरम समेत कई शहरों में इसका खासा असर दिखा. पुडुचेरी में भी तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. हालांकि राहत की बात ये है कि अब ये कमजोर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि इस तूफान की कैटेगरी अब 'बहुत भीषण चक्रवाती तूफान' से 'भीषण चक्रवाती तूफान' हो गई है. निवार तूफान का केंद्र जमीन पर स्थित है. तूफान 25 नवंबर की रात 11:30 बजे से 26 नवंबर की रात 2:30 बजे के बीच पुडुचेरी के पास तट को पार किया. रात 2.30 बजे तक इस चक्रवात निवार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रही.