Helicopter crash: तमिलनाडु के कुन्नुर में CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच जारी है. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी. एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने शनिवार को कहा कि तीनों सेवाओं के अधिकारियों को ले कर बनाए गए जांच दल की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ एक निष्पक्ष प्रक्रिया होगी और इस दल को घटना के प्रत्येक पहलू की जांच करने को कहा गया है. वायुसेना प्रमुख ने कहा कि जांच को पूरा होने में कुछ और सप्ताह लगेंगे. उन्होंने कहा कि मैं आपको यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह अत्यंत निष्पक्ष प्रक्रिया है.
यह भी पढ़ें: Corona in Schools: नवी मुंबई के स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक ही विद्यालय के 16 छात्र संक्रमित
डुंडीगल में वायु सेना अकादमी में कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड में वायुसेना चीफ ने कहा कि यह जांच चल रही है और काफी संवेदनशील होने की वजह से इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
हेलीकॉप्टर क्रैश में सबसे बड़े नेतृत्व को खोने के बाद अब सेना के VVIP प्रोटोकॉल्स की भी समीक्षा की जाएगी. एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रोटोकॉल में बदलाव होगा.