वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के खिलाफ आपराधिक अवमानना का केस नहीं दर्ज हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता ने मंगलवार देर रात ये जानकारी दी. प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि केस नंबर SMC (Crl) 02/2021 का स्टेटस सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अनजाने और असावधानी में डाल दिया गया था. इससे पहले खबर आई थी कि सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के खिलाफ आपराधिक अवमानना का केस दर्ज किया है. बार एंड बेंच की रिपोर्ट में कहा गया था कि अगस्त 2020 के कुछ ट्वीट्स को लेकर राजदीप सरदेसाई पर आपराधिक अवमानना का मामला चलाने के लिए आस्था खुराना नाम की एक व्यक्ति ने याचिका डाल रखी है. राजदीप ने इस ट्वीट में लिखा था कि प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का दोषी ठहराया. ये तब है जब कश्मीर में हिरासत में रखे गए लोगों की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं एक साल से ज्यादा समय से लंबित हैं."