कोरोना के खिलाफ जारी जंग में मंगलवार दिल्लीवासियों के लिए बड़ा और राहत भरा दिन रहा. क्योंकि करीब 287 दिनों बाद बीते 24 घंटों में यहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. मार्च 2020 से कोरोना से जुझ रही दिल्ली में 13 मार्च को पहली मौत हुई थी और 28 अप्रैल के बाद ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब इस वायरस ने किसी की जान ना ली हो. इस बड़ी उपलब्धि पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों को बधाई दी और ये भी कहा कि हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन का ट्वीट रीट्वीट करते हुए ही दिल्लवासियों को बधाई दी और लिखा कई महीनों बाद बड़ी पॉजिटिव न्यूज. उन्होंने कहा कि जल्द ऐसा भी दिन आएगा जब दिल्ली में कोविड का एक भी मामला नहीं होगा.