देश में कोरोना वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर कुछ ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें एक व्यक्ति को पहली खुराक कोविशील्ड (covishield) की तो दूसरी खुराक कोवाक्सिन (covaxin) की लगा दी गई. इसको लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr VK Paul) ने कहा कि दो वैक्सीन की मिक्सिंग को लेकर सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष दोनों हैं. इसके लिए स्टडी किए जाने की जरूरत है. हालांकि तब तक देश की वैक्सीनेशन रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
सरकार का कहना है कि एक व्यक्ति को पहली खुराक दूसरे टीके की और दूसरी खुराक किसी और टीके लगाना वैज्ञानिक और सैद्धांतिक रूप से यह संभव है. लेकिन इसकी सिफारिश करना अभी ठीक नहीं है क्योंकि यह स्थिति अभी विकसित हो रही है.