Health Ministry on Omicron: साउथ अफ्रीका से भारत आए दो बिजनेसमैन के जरिए भारत में भी खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) की एंट्री से देशभर में चिंता है. इसे समझते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी प्रेस कांफ्रेंस में इस बात पर जोर दिया है कि देश में भले इस नए कोरोना वेरिएंट की एंट्री हो गई है, लेकिन हमें डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी देखें । Omicron in India: भारत में भी ओमिक्रॉन की एंट्री, कर्नाटक में दो विदेशी नागरिक मिले संक्रमित
वहीं ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव (balram Bhargava) ने भी कहा कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है, फिलहाल जरूरी है कि हम सब कोविड नियमों का पालन करें और अहतियात बरतें. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वो वैक्सीन लेने में देर ना करें, जिन्होंने कोई डोज़ नहीं ली है वो जल्दी से जल्दी वैक्सीन की पहली डोज़ ले लें, तो जिन्होंने गैप खत्म हो जाने के बाद भी वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं ली है वो जल्दी ले लें.