बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अनर्ब गोस्वामी की याचिका पर उन्हें गुरुवार को जमानत नहीं दी. हाईकोर्ट ने अर्नब की अर्जी पर सुनवाई शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक के लिए टाल दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि और भी महत्वपूर्ण मामले हैं, साथ ही ये भी कहा कि इस मामले में दूसरे पक्ष को जवाब के लिए वक्त मिलना चाहिए. अदालत ने कहा कि इस केस की हम गहराई से जांच करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि बुधवार को मुंबई पुलिस ने अनर्ब गोस्वामी को एक इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद स्थानीय कोर्ट ने अर्नब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.