मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan Bail rejected) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. कोर्ट ने आर्यन खान अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की बेल अर्ज़ी खारिज कर दी. आर्यन खान को गुरुवार को ही कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था और शुक्रवार को ही उन्हें मुंबई की ऑर्थर रोड जेल शिफ्ट किया गया, जहां अगले 14 दिन वो वहीं रहेंगे. कोर्ट में आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) ने अपनी दलील में कहा कि पिछले पांच दिनों में कुछ ज्यादा नहीं निकला है,आर्यन एक सम्मानित परिवार से हैं और उनके फरार होने की संभावना नहीं है, हालांकि NCB की ओर से ASG अनिल सिंह ने पक्ष रखा और कहा कि संलिप्त लोग प्रभावशाली व्यक्ति हैं और ऐसे में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की संभावना है. इस स्टेज पर बेल नहीं दी जानी चाहिए.
माना जा रहा है कि अब आर्यन खान और बाकी आरोपियों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि सेंशन्स कोर्ट में बेल की याचिका दाखिल होने के बाद कानूनी प्रक्रिया थोड़ी लंबी खिंच सकती है. बता दें कि 2 अक्टूबर की शाम एनसीबी ने मुंबई तट पर एक क्रूज में रेव पार्टी पर रेड की थी, जिसके बाद उन्होंने आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: Gauri Khan Birthday: रात में आर्यन से मिलने पहुंची गौरी खान, सुहाना ने किया बर्थ-डे विश