केजरीवाल सरकार (Delhi government) ने दिल्ली के सभी सरकारी कर्मचारियों (employees) के लिए 'वैक्सीन नहीं तो ऑफिस नहीं' का अल्टीमेटम जारी कर दिया है. हालांकि, आगामी 15 अक्टूबर तक कर्मचारियों को कम से कम एक डोज (vaccine)लगवाने का वक्त दिया गया है. इसके बाद यानी कि 16 अक्टूबर से ऐसे कर्मचारियों के ऑफिस आने पर रोक रहेगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है. इन लोगों को आधिकारिक तौर पर तब तक अवकाश पर रखा जाएगा, जब तक वैक्सीन नहीं लग जाती है.
DDMA की बैठक में सभी सरकारी कार्यालय, विभाग, संस्थाओं में तैनात कर्मचारियों का टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा करने के मकसद से ये फैसला लिया गया. इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी अपने शिक्षकों के लिए एक ऐसा ही आदेश जारी कर स्कूल के सभी स्टाफ को वैक्सीन लगवाने की अनिवार्यता रखी है.