Gautam Buddh Nagar: दिल्ली के बाद अब नोएडा में भी 21 नवंबर तक स्कूल और कॉलेजों (School colleges closed) को बंद करने का फैसला लिया गया है. शिक्षा का ऑनलाइन माध्यम (Online classes) जारी रहेगा, यानी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. सभी दफ्तर भी 50 प्रतिशत कर्मचारी (Work from home) के साथ खुलेंगे. ये फैसला बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को देखते हुए लिया गया है. इसके अलावा प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री और डीजल जेनेरेटर पर भी रोक लगाई गई है. सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए डीजल से चलने वाले जेनेरेटर चलाए जा सकेंगे. सभी निर्माण कार्यो पर 21 नवंबर तक रुके रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: SC की फटकार के बाद हुई इमरजेंसी बैठक, 'वर्क फ्रॉम होम' और 'वीकेंड लॉकडाउन' का प्रस्ताव
बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में भी सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया था. वहां भी प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए बुधवार को 10 निर्देश जारी किए, जिसमें गैर-जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक तथा अगले आदेश तक स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद करना शामिल है.