ये हैं गुजरात (Gujarat) के नॉन वेज फूड आइटम्स (Non-Veg Foods) का ठेला लगाने वाले राकेश कुमार... जो अहमदाबाद में नगर निगम के उस फैसले से काफी नाखुश और तकलीफ में हैं. जिसके चलते उनकी रोज कमाई के साधन पर ताला जड़ गया है.
प्रशासन के फैसले के बाद से ठेला लगाने वाले लोग काफी चिंता में हैं. इन्हीं में से एक सुंदर लाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से इस पर पहले कोई सूचना भी नहीं दी गई और सीधा उनका ठेला जब्त कर लिया.
दरअसल, वडोदरा और राजकोट के बाद अहमदाबाद की नगर निगम ने सार्वजनिक सड़कों के किनारे ठेलों पर नॉनवेज खाने का सामान बेचने पर बैन लगा दिया है. जबकि सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा था कि ठेलों की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम पर बिल्कुल लापरवाही नहीं बरती जाएगी. हालांकि, लोगों के खानपान की आदतों से कोई समस्या नहीं है.
ये भी पढ़ें| Air Pollution: लगातार दम घोंट रही दिल्ली की हवा, कई इलाकों में AQI 400 के पार