ये तस्वीरें उत्तरी त्रिपुरा (North Tripura) के हंसापारा राहत शिविर की हैं, जहां शनिवार को ब्रू प्रवासियों (Bru Migrants) के अस्थायी घरों में आग लग गई, जिसमें करीब 18 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ.
त्रिपुरा पुलिस ने शुरुआती जांच में इस आग के पीछे शॉर्ट सर्किट (short circuit) को मुख्य वजह बताया है. बता दें कि ब्रू प्रवासी साल 1997 में जातीय संघर्ष से बचकर मिजोरम आए थे. केंद्र सरकार की पहल पर इन्हें त्रिपुरा के 11 स्थानों पर पुनर्वासित किया जा रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) ने भी इनके स्थायी पुनर्वास के लिए 600 करोड़ रुपये के बड़े पैकेज की घोषणा की थी.
ये भी देखें: सीएम Arvınd Kejrıwal के उत्तराखंड दौरे पर सियासी पार्टियों की नजर, दौरे के दौरान कर सकते हैं बड़ा एलान