स्पाईवेयर पेगासस (Pegasus spyware) के जरिए जासूसी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि 'कृपया यह बताएं यह कौन कर रहा है. क्या गृह मंत्रालय से मंज़ूरी ली गई? आरोप तो यहां तक है कि सरकार ने अपने ही मंत्रियों व उच्चतम न्यायालय के जजों की जासूसी करने के लिए “पेगासस” का इस्तेमाल किया. क्या उच्चतम न्यायालय इस विषय को संज्ञान में लेगा?' कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं संसद में पहला व्यक्ति था जिसने मोदी-शाह द्वारा न्यायपालिका सहित सरकार में महत्वपूर्ण लोगों की जासूसी करने के लिए पेगासस का इस्तेमाल किए जाने का मुद्दा उठाया था.
वहीं BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने कहा कि यह समझदारी होगी यदि गृह मंत्री संसद को बताएं कि मोदी सरकार का उस इजरायली कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है, जिसने हमारे टेलीफोन टेप किए हैं. नहीं तो वाटरगेट की तरह सच्चाई सामने आएगी और BJP को नुकसान पहुंचाएगी.
ये भी पढ़ें: Phone Hacked: मंत्रियों, जज और 40 पत्रकारों की हुई जासूसी, Pegasus के जरिए सरकार की 'नजर'!