VHP यानी विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर त्रिपुरा (Tripura) में दो महिला पत्रकारों (women journalists) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पत्रकार समृद्धि सकुनिया और स्वर्णा झा ने पुलिस पर डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया है. स्वर्णा झा ने ट्वीट कर लिखा, "कल रात लगभग 10:30 PM बजे हमारे होटल के बाहर पुलिस आई, लेकिन उस समय उन्होंने हमसे कोई बात नहीं की. सुबह 5:30 बजे के करीब जब हम चेकआउट करने गए तब पुलिस ने हमारे अगेंस्ट जो शिकायत हुई है उसके बारे में बताया और पूछताछ के लिए धर्मनगर पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा. उन्होंने इस पोस्ट के साथ FIR की कॉपी भी शेयर की है.
ये भी पढ़ें: Bihar के पूर्णिया में एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या, पीड़ित परिवार ने JD(U) विधायक पर लगाया आरोप
सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि दोनों पत्रकारों को अब तक न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है. माना जा रहा है कि इन दोनों से फर्जी न्यूज सर्कुलेशन मामले में पूछताछ हो सकती है.
दरअसल, शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्रिपुरा हिंसा को लेकर कहा कि यहां एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ के बारे में सोशल मीडिया पर आ रही खबरें फर्जी हैं और गलतबयानी की गई है.
बता दें पिछले दिनों वीएचपी ने बांग्लादेश में "हिंदुओं के खिलाफ हिंसा" को लेकर रैली निकाली थी, इस रैली के दौरान त्रिपुरा में हिंसा भड़क उठी थी. वहीं त्रिपुरा हिंसा से संबंधित पोस्ट करने को लेकर पुलिस 102 पत्रकारों, वकीलों और सोशल एक्टिविस्टों के खिलाफ UAPA जैसी गंभीर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है.