हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने अपने कर्मचारियों के लिए आरएसएस (RSS) की शाखाओं में भाग लेने का रास्ता साफ कर दिया है. अब राज्य के सरकारी कर्मचारी बिना बंदिशों के आरएसएस की शाखाओं में हिस्सा ले सकेंगे. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने सोमवार को 1967 और 1980 में जारी दो आदेशों को वापल ले लिया है. जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों के शाखाओं में जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था.
ये भी पढ़ें: NHRC Foundation Day: PM मोदी का विपक्ष पर वार, कहा- Selective Approach लोकतंत्र के लिए खतरा
हालांकि कांग्रेस ने हरियाणा सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार बीजेपी-आरएसएस की पाठशाला चला रही है?