वडोदरा (Vadodara), राजकोट (Rajkot) और भावनगर के बाद अब अहमदाबाद (Ahmedabad) की नगर निगम ने सड़क किनारे सभी तरह के नॉनवेज फूड आइटम्स (non veg food items) के स्टॉल्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इसपर, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने कहा कि राज्य सरकार को लोगों के खानपान से कोई समस्या नहीं है. बशर्ते खाना साफ सुथरा होना चाहिए और ठेलों के चलते सड़कों पर ट्रैफिक बाधित नहीं होना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
सीएम का ये बयान तब सामने आया है जब हाल में अहमदाबाद के टाउन प्लानिंग कमेटी (town planning committee) के प्रेसिडेंट ने शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में सभी तरह के नॉन वेज फूड स्टॉल्स लगाने की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया. इसके बाद से ये ख़बर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करने लगी.
हालांकि, इसपर कांग्रेस (Congress) ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा (BJP) चुनाव आते ही धर्म की राजनीति करने लगती है.
ये भी पढ़ें: Dengue In Delhi: दिल्ली में बेकाबू डेंगू ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, एक सप्ताह में मिले 2569 केस