कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जारी वैक्सीनेशन (vaccination) अभियान को और तेज किया जा रहा है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यट ऑफ इंडिया (Serum Institute of india) को रूसी वैक्सीन Sputnik-V को बनाने की इजाजत दी है. covishield वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने DCGI से भारत में स्पुतनिक-वी बनाने के लिए परीक्षण लाइसेंस की अनुमति मांगी थी. DCGI ने स्पुतनिक-वी के एग्जामिनेशन, टेस्ट और एनालिसिस के साथ निर्माण की इजाजत दी है. खबर है कि अदार पूनावाला की कंपनी अपने पुणे स्थित प्लांट में वैक्सीन का परीक्षण, विश्लेषण और फिर इसका निर्माण करेगी.
बता दें कि भारत में कोविशील्ड के अलावा भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस की स्पूतनिक वी को भी आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है. अभी तक स्पूतनिक वी का निर्माण डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज द्वारा किया जा रहा है.