सेंचुरी लगा रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जनता पहले ही बेहाल है. अब प्याज भी घरेलू बजट को बिगाड़कर आम आदमी के आंसू निकालने लगा है. दिल्ली की थोक मंडियों में प्याज 50 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है, जबकि आम आदमी को इसके लिए 65 से 75 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. नागपुर में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में प्याज का औसत थोक भाव पिछले दो दिनों में करीब 970 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 4,500 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है. हालांकि प्याज की कीमत बढ़ने का कनेक्शन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों से ही है. क्योंकि इससे माल भाड़े में बढ़ोतरी हो गई है, जिसका असर प्याज की कीमतों पर पड़ा है. वहीं, कुछ समय पहले महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात की वजह से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ था, उसका असर भी भाव पर पड़ा है.